Puneri Paltans crushed Bengal Warriors 34-17 in an inter-zone Pro Kabaddi League 2017 contest at the Transstadia Arena. Sandeep Narwal (7 points) and Girish Ernak (4 points) along with raider G.B. More (6 points) helped their side win by a massive 17 -point margin.
अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स पर बड़ी जीत हासिल की । पलटन ने शानदार खेल दिखाते हुए एक तरफा मैच में वॉरियर्स को 34-17 से मात दी। इस टूर्नामेंट में पुनेरी पलटन की यह तीसरी जीत है।